मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भूपिंदर अजनाला ने रोजी कपूरथला को हराकर जीती कुश्ती

06:32 AM Jan 17, 2025 IST

बीबीएन, 16 जनवरी (निस)
नालागढ़ उपमण्डल के पीरस्थान में चल रहे लोहड़ी मेले के अंतिम दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब, हरियाणा व हिमाचल तथा उत्तर भारत के पहलवानों ने जौहर दिखाए। प्रतियोगिता में पहली माली की कुश्ती में भूपिंदर अजनाला ने रोजी कपूरथला को मात दी। दूसरी माली की कुश्ती में कलवा गुज़र ने कालू बडोवाल को हराया। कमेटी की ओर से माली की कुश्ती के चारों पहलवानो को 3 लाख का ईनाम दिया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में करीब 300 पहलवानों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि विधायक नालागढ़ हरदीप सिंह बावा ने शिरकत की।

Advertisement

Advertisement