For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- संसद में हो Operation Sindoor पर बहस, जनता को मिले जवाब

02:32 PM May 18, 2025 IST
भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले  संसद में हो operation sindoor पर बहस  जनता को मिले जवाब
मीडिया से बात करते भूपेंद्र सिंह हुड्डा। निस
Advertisement

रोहतक, 18 मई (अनिल शर्मा/निस)

Advertisement

Operation Sindoor: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुए हरियाणा के युवाओं को लेकर बयान देते हुए कहा है कि मामला बड़ा गंभीर है। इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति नहीं फंसना चाहिए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा बोले कि राहुल गांधी हालांकि इस मामले में प्रतिक्रिया दे चुके हैं, लेकिन जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सवालों के जवाब देश जानना चाहता है, इसलिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है, ताकि सभी सवालों का जवाब जनता के सामने आ जाए, क्योंकि सीजफायर को लेकर भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने जिस तरह बयानबाजी की है उसकी सच्चाई भी देश के सामने आनी चाहिए।

Advertisement

हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कृष्ण मिड्डा के वायरल वीडियो को लेकर भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कानून किसी को भी हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी मर्यादा में रहकर ही काम करना चाहिए।

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर व जींद से विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अधिकारी का हाथ पकड़ कर लताड़ते हुए नजर आए थे। जननायक जनता पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल पर भी उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की जमीन खिसक चुकी है और अब इनके पास कुछ नहीं बचा है। चाहे अब यह कहीं पर भी अपने प्रदेश कार्यालय बनाएं कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

Advertisement
Tags :
Advertisement