For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhupendra Hooda : पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, कहा - बीजेपी के शासन में हरियाणा का हर क्षेत्र में हुआ बेड़ा गर्क

04:39 PM Apr 14, 2025 IST
bhupendra hooda   पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के पीएम मोदी पर गंभीर आरोप  कहा   बीजेपी के शासन में हरियाणा का हर क्षेत्र में हुआ बेड़ा गर्क
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 14 अप्रैल (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Bhupendra Hooda : प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सोमवार को पीएम मोदी को हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय हरियाणा के सीएम नायब सैनी की झूठी तारीफ करने की बजाए यह बताना चाहिए था कि भाजपा के शासन में हरियाणा देश के सबसे समृद्ध और विकसित राज्य से हर मामले में गर्त में चला गया है।

भूपेंद्र हुड्डा सोमवार को जींद की रविदास धर्मशाला में डॉ अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिसार रैली के मंच से कहा कि सीएम नायब सैनी की सरकार ने 25 लाख युवाओं को रोजगार दिए हैं। सच्चाई यह है कि नायब सैनी सरकार अब तक बहुत कम लोगों को रोजगार दे पाई है।

Advertisement

हुड्डा ने कहा कि अगर पीएम की बात सही है, तो फिर पिछले 10 साल सत्ता में रही भाजपा सरकार ने हरियाणा में एक भी नौकरी नहीं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस तरह अपने सीएम की झूठी तारीफ करने की बजाय यह बताना चाहिए था कि हरियाणा में किसानों को एमएसपी नहीं मिल रहा। कानून- व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। कांग्रेस के शासन में जो हरियाणा देश में प्रति व्यक्ति आय, रोजगार में देश में नंबर वन होता था, वह भाजपा राज में हर मामले में गर्त में चला गया है। हकीकत में भाजपा सरकार की यही उपलब्धि है कि हरियाणा का उसने हर मामले में बेड़ा गर्क कर दिया है।

सीएलपी लीडर से पहले संगठन जरूरी

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से जब हरियाणा में कांग्रेस पार्टी द्वारा विधायक दल का नेता नहीं चुने जाने और संगठन नहीं बन पाने पर सवाल किया गया, तो हुड्डा ने कहा कि सीएलपी लीडर से पहले हरियाणा में पार्टी का संगठन जरूरी है। बहुत जल्द हरियाणा में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी। जिला अध्यक्षों को संगठन के मामले में बहुत ताकत दी जाएगी, ताकि संगठन मजबूत हो। जहां तक सीएलपी लीडर का सवाल है, तो उसका चुनाव भी हो जाएगा।

झूठ बोलो, बांटो बातों और राज करो बीजेपी की नीति

भूपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीति केवल झूठ बोलकर और लोगों को धर्म तथा जाति के नाम पर बांटकर सत्ता हासिल करने की है। आज देश और प्रदेश में महंगाई चरम पर है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ रही हैं। बेरोजगारी की दर भी लगातार बढ़ती जा रही है।

भाजपा को इसकी कोई चिंता नहीं है। इससे पहले भूपेंद्र हुड्डा ने डॉ अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डॉ अंबेडकर ने जनता को संविधान के रूप में अपने अधिकारों की रक्षा का बहुत मजबूत हथियार दिया। डॉ अंबेडकर समाज में एकता और समानता की बात करते थे। अगर किसी ने संविधान पर हमला किया, तो सहन नहीं किया जाएगा। उनके साथ सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी, बलजीत रेढू, ऋषिपाल हैबतपुर, जगबीर ढिगाना, महावीर गुप्ता आदि भी थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement