For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भूपेंद्र, दीपेंद्र ने आप के डर से हलकों के बढ़ाए दौरे

08:50 AM Jul 04, 2023 IST
भूपेंद्र  दीपेंद्र ने आप के डर से हलकों के बढ़ाए दौरे
रोहतक में साेमवार को पत्रकारों से बातचीत करते आप के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनुराग ढांडा। -निस
Advertisement

रोहतक, 3 जुलाई (निस)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनुराग ढांडा ने गठबंधन सरकार और कांग्रेस पर जमकार निशाना साधा। उन्होंने कहा किसी भी पार्टी के नेता का इंटरव्यू ऐसा नहीं होता जिसमें आम आदमी पार्टी का जिक्र न हो और हर रैली में सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आम आदमी पार्टी का जिक्र जरूर करते हैं। क्योंकि आप के आने से इनकी सियासी जमीन खिसकने लगी है। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा ने आम आदमी पार्टी के डर से अपने हलकों के दौरे बढ़ा दिए हैं। यह बात उन्होंने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में लगातार अपने संगठन का विस्तार बढ़ा रही है। महत्वपूर्ण लोगों को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं, ताकि जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जा सके। एक दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट के नए संगठन के 1039 नए पदाधिकारियों की घोषणा की थी।
इन पदाधिकारियों को 4 जुलाई को हिसार में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक शपथ दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद सर्कल इंजार्ज और प्रदेश के हर गांव में 11 लोगों की ग्राम सदसीय समिति बनाई जाएगी। उसके बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के हरियाणा के दौरे शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूती से आगे बढ़ रही है, सभी पार्टियां विचलित हैं। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिस जुलाना को अपना गढ़ बताते थे वहां के लोग इतने त्रस्त हैं कि रैली में भी आने को तैयार नहीं थे। अनुराग ढांडा ने कहा कि अब जनता ने बता दिया है कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है। उन्होंने कहा कि ग्राम समितियों बनने के बाद करीब 75 हजार कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी से सीधे तौर पर जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि रोहतक और सोनीपत में इनकी जमीन खिसक रही है। इन्होंने अब किलोई समेत अपने क्षेत्र के दौरे बढ़ा दिए हैं। इस मौके पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र हुड्डा, प्रदेश सहसचिव अनिल रंगा, परमेल सिंह, जसवंत, कविता शर्मा, दुष्यंत रंगा, रविंद्र जाखड़, अशोक काजल, साहिल मग्गू, करण सिंह धनखड़, सनी खगनवाल, भूषण वधवा, सुनील गुप्ता, अरुण कटारिया और राजेश मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement