चार्ट मेकिंग में भूमिका, रिया व पलक ने मारी बाजी
लोहारू (निस)
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोहारू उप नागरिक अस्पताल के अंतर्गत ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों को तंबाकू से परहेज करने तथा तंबाकू से मानव शरीर में होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। विद्यार्थियों की चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। एसडीएच प्रभारी डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को तंबाकू प्रयोग से बचने तथा परिवार व आसपास के लोगों को भी तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। परामर्शदाता हरिओम शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को इस लत से बचने व आसपास के लोगों को बचाने की आवश्यकता है। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में भूमिका प्रथम, रिया द्वितीय व तृतीय स्थान पर पलक रही। विजेता विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरस्कार तथा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से एसएनओ सुशीला, वंदना सोलंकी, प्रीति सैनी, एसएसके अमित वालिया सहित उपप्राचार्य सुमित्रा, रवि वर्मा, रविप्रकाश, कुसुम अग्रवाल, शालू, इंदु, पूजा सहित विद्यालय स्टाफ भी मौजूद रहा।