मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीएचपी संयोजकों ने खुद हटाये अपने कार्यक्रम के लिये लगाये फ्लेक्स बोर्ड

05:49 AM Jan 03, 2025 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम के होर्डिंग पोस्टर हटाते कार्यकर्ता।- हप्र

गुरुग्राम, 2 जनवरी (हप्र)
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित वेद प्रचार एवं वेद भाष्य ग्रंथ वितरण कार्यक्रम के तहत शहर में लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और बैनरों को खुद हटाने का कार्य कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा किया गया। आयोजकों ने इस पहल से शहर को स्वच्छ और गंदगी-मुक्त रखने का संदेश दिया है। इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-17 स्थित ब्लिस बैंक्वेट हॉल में किया गया था, जिसमें वेदों की महत्ता और उनके प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिरकत की थी। कार्यक्रम संयोजक गुरुग्राम होम डवेलपर्स एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश नागपाल और ग्रीनवुड सिटी आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि आयोजन के प्रचार के लिए लगाए गए बैनरों और फ्लेक्स बोर्ड को हटाना उनकी जिम्मेदारी थी, जिसे उन्होंने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। संयोजक नरेंद्र यादव ने कहा, ‘यह शहर हमारा है और इसे स्वच्छ रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के लिए लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड और बैनर अब हटा दिए गए हैं और उनका उचित निपटान भी किया गया है। इससे पहले भी शहीदी दिवस समेत अलग मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रमों के बोर्ड भी हमारे द्वारा हटाए गए हैं। अगर सभी अपने प्रचार सामग्री को स्वयं हटाने की जिम्मेदारी निभाएं, तो हमारा शहर साफ और सुंदर बना रहेगा।’

Advertisement

Advertisement