मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राधा स्वामी सत्संग के सिस्टर संगठन के सुपुर्द होगा भोटा अस्पताल

06:43 AM Nov 25, 2024 IST

शिमला, 24 नवंबर (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार हमीरपुर के भोटा अस्पताल को राधा स्वामी सत्संग के सिस्टर संगठन के सुपुर्द करेगी। तमाम वैधानिक पहलुओं पर विचार करने के बाद सरकार इस बारे अध्यादेश लाएगी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बारे चर्चा होगी। मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार इस मामले में राजनीतिक रोटियां ही सेकती रही और कोई उचित कदम नहीं उठाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोटा अस्पताल की जमीन को राधा स्वामी ब्यास सत्संग संस्था अपने सिस्टर संगठन को देना चाह रही है। इसमें लैंड सीलिंग एक्ट के तहत ही अड़चन आ रही है। यह एक चैरिटेबल अस्पताल है। इस अस्पताल में हमीरपुर के लोगों का मुफ्त इलाज होता है। उन्होंने कहा कि चैरिटेबल अस्पताल होने की वजह से लोगों को मुफ्त उपचार मिलता है, मगर राधा स्वामी सत्संग को अस्पताल की तमाम खरीद पर जीएसटी देना पड़ता है। लिहाजा राधा स्वामी सत्संग ब्यास इसे हस्तांतरित करना चाहता है।
सुक्खू ने कहा कि राधा स्वामी सत्संग जैसी संस्थाएं लोगों की सेवा कर रही है। इस संबंध में अगर कोई प्रावधान किया जा सकता है तो सभी विधि पहलुओं पर विचार करेंगे। शीतकालीन सत्र में इस पर मंत्रणा की जाएगी। आवश्यक हुआ तो इस बारे कानून में भी बदलाव करेंगे।

Advertisement

Advertisement