मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhoot Bungla : 14 साल बाद धमाल मचाने को तैयार अक्षय-प्रियदर्शन, चुड़ैल बन सबको डराएंगी तब्बू

03:52 PM Jan 12, 2025 IST

नई दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Bhoot Bungla : प्रसिद्ध निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म "भूत बंगला" में अक्षय कुमार के साथ तब्बू भी नजर आएंगी। परेश रावल, जीशु सेनगुप्ता और वामिका गब्बी अभिनीत यह फिल्म दो अप्रैल, 2026 को रिलीज होगी।

वर्ष 2000 की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म "हेरा फेरी" के बाद अक्षय कुमार, परेश रावल और तब्बू एकबार फिर से प्रियदर्शन के साथ काम कर रहे हैं। शनिवार को तब्बू ने सेट पर अपने पहले दिन की एक झलक साझा की। तस्वीर में मोमबत्तियों के साथ एक क्लैपबोर्ड था। क्लैपबोर्ड पर लिखा था, "बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड प्रस्तुत करता है भूत बंगला।" पोस्ट को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "हम यहां बंद हैं।"

Advertisement

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, भूत बंगला का निर्माण शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया गया है। फिल्म का सह-निर्माण फारा शेख और वेदांत बाली ने किया है। भूत बंगला एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें अक्षय एक जादूगर की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म काले जादू पर आधारित है।

गौरतलब है कि "भूत बंगला" में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल से अधिक समय बाद साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2010 में प्रदर्शित हुई फिल्म "खट्टा मीठा" में एक साथ काम किया था। भूत बंगला 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
Akshay KumarBhoot BunglaBhooth Bangla UpdateBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDirected by PriyadarshanEntertainment NewsHindi NewsHorror comedy filmJisshu Senguptalatest newsParesh RawalTabuUpcoming Bollywood MoviesVamika Gabbiदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज