भोजपुरी अवधी समाज ने मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित
फरीदाबाद, 29 दिसंबर (हप्र)
डबुआ कालोनी स्थित भोजपुरी अवधी समाज द्वारा कवि सम्मेलन व मेधावी छात्राओंं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम भोजपुरी अवधी समाज की धर्मशाला में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनआईटी क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार फागना ने शिरकत की। इस मौके पर भोजपुरी अवधी समाज के चेयरमैन रमाकांत तिवारी, प्रधान रघुबर दयाल, प्रचार सचिव प्रदीप गुप्ता, महासचिव नरेश प्रसाद व अन्य पदाधिकारियों ने विधायक सतीश फागना का माला पहनाकर, शॉल व बुक्के भेंटकर स्वागत किया। मंच संचालन प्रचार सचिव प्रदीप गुप्ता ने किया।
इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में विनय शुक्ल (विन्रम) ने कवि पाठ करते हुए कहा कि अपने पुरुखों के संघर्षों का हर पल हम ध्यान करें, मातृभूमि रक्षा हित जन हित अर्पित तन मन प्राण करें।
श्रीवस्ती यूपी से आए मनोज मिश्र (कप्तान) ने कहा कि दया, धर्म, धन धीति प्रीतिमय मन राखो। हृष्ट. पुष्ट हो श्रृष्टि, दृष्टि नूतन राखो। वहीं राष्ट्रीय कवि दीपक गुप्ता ने कहा कि गालियां ए ठोकर और ताने क्या नहीं खाना पड़ा, तब कहीं जाकर हमारे पेट में दाना पड़ा, सुनाकर सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर 21 सरकारी स्कूलों के 21 छात्राओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए। साथ ही उन्हें पुरस्कार स्वरूप चेक भेंट किए गए।
इस अवसर पर विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज भोजपुरी अवधी समाज ने प्रतिभावान सरकारी स्कूली की छात्राओं को सम्मानित किया है, यह सभी के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर संस्था द्वारा कुछ मांगें विधायक के समक्ष रखी गई थी, जिस पर विधायक फागना ने डबुआ कालोनी कूड़ा घर के गेट को आगे की तरफ करने तथा धर्मशाला के सामने कूड़ा घर की दीवार पर लोहे की चाद्दरें लगवाने की बात मानी।