For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

12वीं जूनियर एशियन वुशू चैंपियनशिप के लिए भिवानी के युवराज का चयन

08:55 AM Jun 11, 2025 IST
12वीं जूनियर एशियन वुशू चैंपियनशिप के लिए भिवानी के युवराज का चयन
Advertisement

भिवानी, 10 जून (हप्र)
खेल नगरी के नाम से मशहूर भिवानी एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने जा रही है।
स्थानीय हनुमान गेट स्थित कवि सूरजभान अजायब कॉलोनी निवासी कवि सूरजभान अजायब के पौत्र युवराज बामणिया भारत सूरजभान का चयन जुलाई माह में चीन में होने वाली 12वीं जूनियर एशियन वुशु चैंपियनशिप के लिए 45 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है। यह प्रतियोगिता पूरे एशिया के श्रेष्ठ युवा वुशु खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने जा रही है और भिवानी के युवराज इसमें भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवराज की इस उपलब्धि से जिले में खुशी की लहर है। खेल से जुड़े विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों का कहना है कि युवराज का यह चयन उसकी कठिन मेहनत, अनुशासन और समर्पण का प्रतिफल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement