भिवानी के बुजुर्ग खिलाड़ी धर्मपाल ने जीते 5 मेडल
10:17 AM Nov 12, 2024 IST
Advertisement
भिवानी, 11 नवंबर (हप्र)
भिवानी के बुजुर्ग खिलाड़ी पूर्व सैनिक धर्मपाल शर्मा ने 8 से 10 नवंबर तक वेटरन्स एथलेटिक्स इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आयोजित नेशनल वेटरन्स एथलेटिक चैंपियनशिप में 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में हिस्सा लेते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में तीन गोल्ड व दो सिल्वर मेडल हासिल किए। धर्मपाल शर्मा की उपलब्धि से भिवानी के खेल प्रेमियों में बेहद खुशी है।
धर्मपाल शर्मा ने 400 मीटर दौड़, 110 मीटर बाधा दौड़ व डिस्कस थ्रो में गोल्ड तथा रिले रेस 4 बाई 400 व 4 बाई 100 रेस में सिल्वर पदक हासिल किए। पदक जीतने के बाद भिवानी पहुंचने पर धर्मपाल शर्मा ने कहा कि वे अपने खेलों के माध्यम से युवाओं को बताना चाहते है कि जुनून और मेहनत से कोई भी उम्र में बंधा नहीं रहता।
उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।
Advertisement
Advertisement