मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भिवानी की बेटी विभा भारद्वाज बनी पर्यावरण अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान

11:04 AM Dec 13, 2024 IST

भिवानी, 12 दिसंबर (हप्र)
भिवानी के हालुबाजार निवासी समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता वेदपुजारी की पुत्री व अर्जेंटीना में पर्यावरण मंत्री एवं अरब अमीरात में पर्यावरण विभाग निदेशक डा. विभा भारद्वाज ने पर्यावरण अंतर्राष्ट्रीय संसद की उपप्रधान बन कर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। डा. विभा भारद्वाज की इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है। कांग्रेस नेता वेदपुजारी ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। वह देश की बेटियों के लिए एक प्रेरणा भी बनी हैं। उन्होंने बताया कि पर्यावरण अंतर्राष्ट्रीय संसद के 108 देश सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि डा. विभा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारे को धरातल पर सुलभ किया है। हमें बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। आज के आधुनिक युग में बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं, बस जरूरत है तो उनका अच्छी तरह से पालन पोषण कर आगे बढ़ाने की।
डा. विभा की इस उपलब्धि पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा 14 दिसंबर को कीर्ति नगर स्थित सांस्कृतिक सदन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में विधायक घनश्याम सर्राफ उपस्थित होंगे।

Advertisement

Advertisement