For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बॉक्सिंग में भिवानी की बेटी अंतिमा को स्वर्ण पदक

10:01 AM Jan 30, 2024 IST
बॉक्सिंग में भिवानी की बेटी अंतिमा को स्वर्ण पदक
Advertisement

भिवानी, 29 जनवरी (हप्र)
63वीं स्कूली बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गांव राजगढ़ की बेटी अंतिमा ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस उपलक्ष्य में आर्य स्कूल की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि विजेंद्र बड़गुज्जर व विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रमोद पूनिया ने शिरकत की। राजगढ़ के सरपंच नरेंद्र ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि इसी स्कूल से अंतिमा का भी खेलो इंडिया प्रतियोगिता में चयन हुआ। डॉ. मोहिंदर सिंह ने बताया कि अंतिमा ने आज से 8 साल पहले स्कूल में बॉक्सिंग की शुरुआत कोच जगदीप बुरा के सानिध्य में की थी तथा आगे की कोचिंग फ्रूटी कोच की मौजूदगी में ली। इसी वर्ष नेशनल लेवल की बॉक्सिंग में अच्छे प्रदर्शन के कारण स्वर्ण पदक विजेता का चयन दिल्ली खेल यूनिवर्सिटी में हुआ। विजेंद्र, वाइस चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग ने दोनों बेटियों और कोच को उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। नेशनल गर्ल्स बॉक्सिंग विजेता चेष्टा यदुवंशी व कोच फ्रूटी और जगदीप बुरा का गांव राजगढ़ में पहुंचने पर ग्रामीणों व आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्टाफ सदस्यों ने स्वागत किया। उनके संगठन ने चेष्टा यदुवंशी को 21000 रुपये देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है की हमारे जिले से और भी बेटियां इसी प्रकार से आगे बढ़ें तथा भिवानी का नाम राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। 14 वर्षीय बेटी के सम्मान समारोह में गांव देवसर, धिराना, नवा, राजगढ़, ढाणी, सारंगपुर आदि गांव के लोगों ने 5 किलोमीटर पैदल रैली निकाली। इस मौके पर भीम सिंह, जयबीर, बलवान, कुलदीप सुरेंद्र, रामडा आदि राजगढ़ गांव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement