मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन ने छोड़ी भाजपा, कांग्रेस का थामा दामन

08:35 AM Jul 11, 2024 IST
नयी दिल्ली में बुधवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान जिला परिषद की चेयरपर्सनअनीता मलिक को पार्टी में शामिल करवाते हुए। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जुलाई (ट्रिन्यू)
भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर कई कई पार्षदों और सरपंचों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की। हुड्डा और उदयभान ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।
जजपा के प्रवक्ता रहे दिनेश अग्रवाल ने भी हुड्डा और चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा है। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी ज्वाइन की। साथ ही व्यापार मंडल तोशाम के प्रधान ⁠जोगेंद्र मलिक, क्रशर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कृष्ण मलिक, ⁠नरेन्द्र पार्षद देवराला, ⁠राजा पार्षद ढाणी माहु, ⁠रामनिवास पटवारी पार्षद मीराण, डॉ. सुखबीर पार्षद प्रतिनिधि किरावड़, ⁠दलबीर पार्षद प्रतिनिधि सरल, ⁠सुमेश पार्षद जाटू लोहारी, ⁠कृष्ण पार्षद तिगड़ाना, ⁠सतबीर पार्षद प्रतिनिधि सांगा, ⁠रूपेन्द्र पार्षद बामला, ⁠अमित पार्षद प्रतिनिधि चहड़ कलां, ⁠राजेंद्र फौजी सरपंच (ब्लॉक प्रधान तोशाम एसोसिएशन), ⁠सुरेश सरपंच किरावड (ब्लॉक प्रधान बवानी खेड़ा), ⁠सुल्तान लाम्बा सरपंच देवास (उप-प्रधान तोशाम ब्लॉक), ⁠संदीप सरपंच मालवास कोहाड़ (उप-प्रधान कैरु ब्लॉक) समेत कई जनप्रतिनिधि भी कांग्रेस में शामिल हुए। इनके अलावा सतीश जिंदल,राजेश गुप्ता,राजेश मित्तल,नवीन जैन,संजय मित्तल, राजेंद्र प्रसाद जैन, सुरेश मंगला, हरिओम गुप्ता, शिव कुमार, महेंद्र गर्ग, नरेश गर्ग, अप्पर अग्रवाल, तुषार अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, हंसराज गुप्ता, सुशील मित्तल, इशांक अग्रवाल, आशू मित्तल, चिराग मंगला, अनिश मित्तल, हर्षित गुप्ता, तुषार अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, जतिन गुप्ता, शैलेष गुप्ता, संजय अग्रवाल, ललित गुप्ता आदि ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement