हनुमान जोहड़ी मंदिर में गीता के श्लोकों से गूंजा भिवानी
भिवानी, 11 दिसंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के तहत आयोजित 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों का समापन हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में बच्चों के सामूहिक गीता श्लोक उच्चारण के साथ हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण गीता के प्रेरणादायक श्लोकों से गूंज उठा, जिससे भिवानी की ‘छोटी काशी’ का वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंग गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक मिनट तक सामूहिक रूप से गीता के श्लोकों का उच्चारण किया। इनमें न्यू इंडिया हाई स्कूल, भारत शिक्षा सदन, जीपीएस हनुमान ढ़ाणी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हनुमान ढ़ाणी के छात्र शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। महंत चरणदास महाराज ने अपने संदेश में कहा कि गीता के श्लोक जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।