For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एशिया पैसिफिक गेम में सिल्वर व ब्रांज मेडल लेकर लौटे भिवानी के खिलाड़ी, हुआ भव्य स्वागत

06:47 AM Dec 13, 2024 IST
एशिया पैसिफिक गेम में सिल्वर व ब्रांज मेडल लेकर लौटे भिवानी के खिलाड़ी  हुआ भव्य स्वागत
भिवानी में खेल प्रेमी दिव्यांग खिलाड़ी अमित का स्वागत करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 12 दिसंबर (हप्र)
यदि व्यक्ति का हौसला बुलंद हो तो किसी भी प्रकार की कमी आपको पीछे नहीं धकेल सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भिवानी के दो खिलाड़ियों ने, जो मूक एवं बधिर होने के बावजूद 10वें एशिया पैसिफिक खेलों में सिल्वर व
ब्रांज मेडल जीतकर लाए हैं। भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ी जसपाल ने 1 से 8 दिसंबर तक मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित 10वीं एशिया पैसिफिक डेफ गेम में शॉटपुट में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता। डिस्कस थ्रो में इसी खिलाड़ी ने देश को ब्रांज मेडल दिलाया।
भिवानी के दूसरे खिलाड़ी अमित ने कुश्ती में ब्रांज मेडल दिलाकर गौरव बढ़ाया। भिवानी के ही तीसरे खिलाड़ी रूपेश ने जैवलिन थ्रो में दुनिया में सातवां स्थान प्राप्त किया। कमर में झटका लगने के चलते रूपेश मेडल नहीं ला पाए।
पदक विजेता खिलाड़ियों का उनके पैतृक जिला भिवानी में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों व फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। खुली जीप में बैठाकर खेल प्रेमी शहर में घूमे तथा इन खिलाड़ियों की उपलब्धि का जश्न मनाया। इन खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य 2025 के पैरालंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement