मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani News: भिवानी में स्कूल बस सड़क से फिसलकर किनारे गिरी, कई बच्चे घायल

11:44 AM Jul 10, 2025 IST
सड़क किनारे गिरी बस। हप्र

भिवानी, 10 जुलाई (हप्र)

Advertisement

Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी जिले में वीरवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 7-8 फीट नीचे जा गिरी। यह हादसा बलियाली से बवानी खेड़ा मार्ग पर हुआ। बस में करीब 50 बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को समय पर बाहर निकाल कर इलाज के लिए भेजा गया। लोगों का कहना है कि अगर बस अधिक स्पीड में होती या गहराई अधिक होती, तो हादसा गंभीर हो सकता था।

Advertisement

गनीमत रही कि बस गहरे गड्ढे या नहर में नहीं गिरी और समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कई अभिभावक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और स्कूल प्रशासन से सवाल-जवाब किए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही या सड़क पर अचानक आया कोई अवरोध कारण माना जा रहा है। बस के तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Bhiwani newsBhiwani school bus accidentharyana newsHindi Newsभिवानी समाचारभिवानी स्कूल बस हादसाहरियाणा समाचारहिंदी समाचार