मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani News: भिवानी में शिक्षण संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में लगी आग

01:18 PM Jun 14, 2025 IST
सांकेतिक फाइल फोटो।

भिवानी, 14 जून (हप्र)

Advertisement

Bhiwani News: भिवानी के रोहतक गेट स्थित शिक्षण संस्थान आकाश इंस्टीट्यूट में शनिवार सुबह शॉट सर्किट की वजह से आग लग गई। धुआं उठते देख स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड व पुलिस को फोन किया, जिसके बाद फायर बिग्रेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।

यह घटना सुबह लगभग सुबह करीब 7 बजे की है। बताया गया है कि शिक्षण संस्थान में कोई भी स्टूडेंट या टीचर उपस्थित नहीं था, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। इस बारे में जानकारी देते हुए फायर बिग्रेड अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे से पहले यह सूचना मिली थी कि रोहतक गेट पर एक शिक्षण संस्थान में आग लगने से धुआं काफी उठ रहा है, जिसके बाद वे तुरंत घटनास्थल पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ियों सहित पहुंचे तथा आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह आग दूसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते वहां रखे मेज व कार्डबोर्ड में लगी थी, जिसे फायर बिग्रेड के अधिकारियों की मेहनत के बाद बुझा दिया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना के समय सुबह जल्द होने के चलते शिक्षण संस्थान में कोई भी विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित नहीं था। इस घटना में कोई बड़ा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि समय रहते आग की सूचना मिल गई थी, जिससे आग पर काबू पाया गया।

Advertisement
Tags :
Bhiwani newsharyana newsHindi Newsभिवानी समाचारहरियाणा समाचारहिंदी समाचार