मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani News-श्री दिगंबर जैन मंदिर की जगह पर अवैध कब्जे को रोकने की मांग

04:30 AM Feb 23, 2025 IST
भिवानी में श्री दिगंबर जैन मंदिर की जगह में बने अवैध मकान में की गयी तोड़फोड़। -हप्र
भिवानी, 22 फरवरी (हप्र)श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति ने भिवानी नगर परिषद की चेयरपर्सन को शिकायत सौंपकर मंदिर की जगह से अवैध कब्जे हटाने की मांग की है।

Advertisement

श्री दिगंबर जैन मंदिर समिति के प्रधान पीयूष जैन ने बताया कि स्थानीय नया बाजार स्थित जैन मंदिर की जगह में एक मकान बना हुआ है। जिस पर एक व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा करना चाहता है तथा कब्जा करने की नीयत से उस मकान में तोड़फोड़ कर रहा है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने न तो कोई नक्शा पास करवा रखा है तथा न ही उसका कोई मालिकाना हक उस मकान पर है। इसके बावजूद बिना किसी की सहमति से उस मकान में तोड़फोड़ की जा रही है। पीयूष जैन ने कहा कि जब समिति पदाधिकारियों ने कब्जाधारी आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो वह आरोपी मारपीट करने पर उतारू हो जाता है।

Advertisement

उन्होंने चेयरपर्सन से मांग की कि मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को तुरंत प्रभाव से रुकवाया जाए। चेयपर्सन को शिकायत सौंपने वालों में महासचिव विनय कुमार जैन बंटी, विजय जैन पदम जैन, विजय कुमार जैन, रत्न लाल जैन, कोषाध्यक्ष विकास जैन, अरूण कुमार जैन, संजय जैन, राजकुमार जैन भी मौजूद रहे।

 

Advertisement