भिवानी, 29 मार्च (हप्र)भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्यापारियों की समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जिले में व्यापारिक माहौल को और अधिक अनुकूल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी।व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवीन गुप्ता ने कहा कि प्रकोष्ठ पूरी निष्ठा से संगठन को मजबूत करेगा। बैठक में व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।