For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhiwani News-भिवानी में 11 वाहन पकड़े, 2.15 लाख का जुर्माना

04:00 AM Feb 26, 2025 IST
bhiwani news भिवानी में 11 वाहन पकड़े  2 15 लाख का जुर्माना
भिवानी में मंगलवार को अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते उपायुक्त महावीर कौशिक। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 25 फरवरी (हप्र)उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। खनन विभाग के अलावा अन्य संबंधित विभाग भी अवैध खनन को रोकने के लिए कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की कोई भी ढील सहन नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन की नियमित रूप से रिपोर्ट भेजें। जिला खनन अधिकारी पंकज कुमावत ने विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे उपायुक्त को जानकारी दी। उन्होंने बताया खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के मामले में गत जनवरी माह से अब तक 11 वाहनों को पकड़ा गया है और उन पर दो लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
Advertisement

उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में अधिकारियों की एक बैठक में अवैध खनन पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने खनन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन के तहत जो भी कार्रवाई उन द्वारा की जा रही है उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में देना सुनिश्चित करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement