For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhiwani News : पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट की कोशिश, सतर्कता ने बचाया

04:02 AM Feb 19, 2025 IST
bhiwani news   पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट की कोशिश   सतर्कता ने बचाया
Advertisement
भिवानी, 18 फरवरी (हप्र)
Advertisement

Bhiwani News  हालु बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस कर्मचारी से लूट का प्रयास असफल रहा। शनिवार सुबह दो बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मचारी मनजीत से बैग छीनने की कोशिश की, लेकिन उनकी सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।

पीड़ित मनजीत के अनुसार, वह सुबह 8:30 बजे पोस्ट ऑफिस पहुंचे थे, तभी हेलमेट पहने एक बदमाश और रूमाल से चेहरा ढके दूसरे युवक ने बाइक रोकी और पिस्तौल तानकर बैग छीनने की कोशिश की। लेकिन वह धक्का देकर भाग निकले। डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि यह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement