मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani News-जीवन वही भला जिसमें प्रभु भक्ति हो : कंवर साहेब

04:08 AM Mar 03, 2025 IST
भिवानी में साध-संगत को प्रवचन देते हुजूर कंवर महाराज। -हप्र
भिवानी, 2 मार्च (हप्र)उस जन्मदिन की क्या खुशी मनानी जो जीवन को घटा रहा है। जीवन तो वो भला जिसमें प्रभु भक्ति का चिंतन और सुमिरन हो, जिसमें नेक काम हो। परोपकार और परमार्थ हो। अगर सदगुण है तो जीवन बेशक थोड़ा हो परंतु अनमोल है। यह सत्संग वचन परम संत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने यहां रोहतक रोड पर स्थित राधास्वामी आश्रम में फरमाया। हुजूर महाराज अपने 78वें जन्मदिवस पर संगत को सत्संग वचन कह रहे थे।

Advertisement

2 मार्च को राधास्वामी सत्संग दिनोद के हुजूर कंवर साहेब महाराज का जन्मदिवस होता है। संगत इस दिन को बड़े हर्षोल्लास से मनाती है। इस अवसर पर साध संगत ने पहले चरण में हुजूर महाराज का जन्मदिवस मनाया और दूसरे चरण में गुरु महाराज जी ने सत्संग फरमाया।

Advertisement
Advertisement