For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhiwani News खेतों में खंभे लगाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

04:39 AM Apr 28, 2025 IST
bhiwani news खेतों में खंभे लगाने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
भिवानी के बलियाली और गांधीनगर के बीच खेतों में लगाए जा रहे खंभों का विरोध करते किसान। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 27 अप्रैल (हप्र)
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी के नेतृत्व में किसानों ने बलियाली व गांधीनगर के बीच एक सोलर कंपनी द्वारा खेतों में अनधिकृत रूप से लगाए जा रहे खंभों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने विद्युत निगम व निजी कंपनी अधिकारियों को चेताया कि वे उनके खेतों में जबरन खंभे नहीं लगाने देंगे। किसानों ने इस संबंध में बवानीखेड़ा थाने में शिकायत भी दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवाया।
बताया गया कि सोलर कंपनी तोशाम-बवानीखेड़ा रोड पर 60 एकड़ जमीन पर सोलर प्लेट्स का प्लांट लगा रही है। इसके लिए सागवान 33 केवी स्टेशन से बिजली ले जानी है, जिसके लिए बलियाली के किसानों के खेतों में खंभे गाड़े जा रहे थे। किसानों का कहना है कि कंपनी को खेतों से खंभे ले जाने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें केवल सरकारी रास्तों का उपयोग करना चाहिए। किसानों ने कंपनी अधिकारियों को जबरन लगाए गए खंभे हटाने के लिए सूचित कर दिया है। साथ ही चेताया कि यदि खंभे नहीं हटाए गए तो किसान स्वयं उन्हें उखाड़ देंगे।
इस मौके पर किसान सभा जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप-प्रधान ओम प्रकाश, बलियाली के सरपंच सचिन सरदाना, रामोतार बलियाली, वेद प्रकाश, प्रताप सिंह सिंहमार, राजेश कुंगड़, चरणदास भाटिया, अंकित मलिक, सुरेन्द्र जाखड़, अनुप शर्मा, सुरेश बलियाली, विजय असीजा, विक्रम हांसी, रामफल शर्मा, सुरेश अग्रवाल और कैलाश शर्मा समेत कई किसान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement