मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आंधी से झुके पेड़ को भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने किया सीधा

01:07 AM Jul 16, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को गिरे हुए पेड़ों को सीधा करते पर्यावरण शुद्धिकरण समिति के सदस्य।- हप्र

भिवानी, 15 जुलाई (हप्र) :  बीते दिनों आई तेज आंधी के कारण शहर में कई पेड़ अपनी जड़ों से उखड़ कर गिरने की कगार पर पहुंच गए थे, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा था, बल्कि दुर्घटनाओं का भी भय बना हुआ था। इसी समस्या के मद्देनजर भिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति ने इन झुके हुए वृक्षों को बचाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। समिति के संयोजक केके वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों ने मंगलवार को कृष्णा कॉलोनी खुराना चौक पर मित्तल प्रिंटिंग प्रेस के सामने एक ऐसे ही झुके हुए पेड़ को सीधा करने का कार्य किया।

Advertisement

केके वर्मा ने बताया कि अथक प्रयास कर इस विशाल वृक्ष को दोबारा सीधा खड़ा किया, जिससे न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिला है, बल्कि किसी भी आशंकित हादसे को भी टाला गया है। वर्मा ने बताया कि उनकी समिति ऐसे अन्य पेड़ों की भी पहचान कर रही है, जिन्हें सहारे की जरूरत है और उन्हें सुरक्षित करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Bhiwani Environmental Purification Committeeपर्यावरण शुद्धिकरण समितिभिवानी पर्यावरण शुद्धिकरण समिति