भिवानी जिलाध्यक्ष ने की टीम की पहली सूची जारी
भिवानी (हप्र)
भाजपा जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने बुधवार को अपने जिले के पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की। उन्होंने जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से विचार-विमर्श करके राजेश जांगड़ा, शालू अरोड़ा, प्रदीप प्रजापति, सुनील शर्मा, केके ग्रोवर व विशालजीत सिंह को उपप्रधान, रमेश पेचरवाल व रेखा राघव को महामंत्री, अमित महता, सुनील डावर, पिंकी नागर, सोनिया अत्री, सुशीला देवी, लवेकेश बंटी को सचिव, नवीन गुप्ता को कोषाध्यक्ष, इतेंद्र शर्मा को कार्यालय सचिव, विनोद चावला को प्रवक्ता, अंकित को आईटी इंचार्ज, सूर्य प्रताप को सोशल मीडिया इंचार्ज, राकेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी तथा राजकुमार जमालपुर को मन की बात कार्यक्रम का इंचार्ज नियुक्त किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन निष्ठा से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का समूह है, जिसमें पद नहीं जिम्मेवारियां मिलती है और समय-समय पर बदलती रहती है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बोर्ड या निगमों में व अन्य स्थानों पर जगह मिलेगी।