Bhiwani : दिलबाग सिंह बने हरियाणा एथलेक्टिस एसोसिएशन के प्रधान
भिवानी, 31 मार्च (हप्र)
भिवानी एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह को हरियाणा एथलेक्टिस एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किए जाने पर उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। पुराना हाउसिंग बोर्ड में एसोसिएशन के जिला सचिव राममेहर सिंह बूरा व अन्य खेल प्रेमियों ने उनका फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। राजेन्द्र सिंह मलिक द्वारा निजी कारण से इस्तीफा देने के कारण ये पद खाली हुआ था। हिसार में आयोजित बैठक में दिलबाग सिंह को हरियाणा एथलेक्टिस एसोसिएशन का प्रधान नियुक्त किया गया। दिलबाग सिंह ने एथलेक्टिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव राजकुमार, कंपटीशन डायरेक्टर नरेंद्र मोर, जितेन्द्र बागड़, जसवंत सिवाच, कुलदीप अहलावत, व एचएस भादू, यश चोपड़ा का आभार व्यक्त किया। मौके पर मदन लाल बलियाली, डाॅ. मुकेश, अजय एडवोकेट, संजय आर्मी कोच, राजेंद्र मुंढाल कोच, एक्स चीफ कोच जगदीश, सुनील डीपीई, अन्नू अत्रि बवानीखेड़ा, आजाद डीपीई जुई समेत अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे।