भिवानी : 912 पोलिंग बूथ, 4 हजार कर्मचारी तैनात
भिवानी, 24 मई (हप्र)
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार 25 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान के लिए आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में कर्मचारियों व पोलिंग पार्टियों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री देकर पोलिंग बूथों की तरफ रवाना कर दिया गया।
भिवानी जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में 912 बूथ बनाए गए हैं। चुनावी प्रक्रिया में 4 हजार 16 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं। जिले में 8 लाख 73 हजार 798 मतदाता हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला व एसडीएम हरबीर सिंह ने बताया कि सुबह मॉकपोल के बाद 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया कि भिवानी जिले में चार स्थानों से चुनाव सामग्री वितरित कर पांच स्तरीय सुरक्षा के साथ जीपीएस लगी गाड़ियों में कर्मचारियों को मतदान बूथों पर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। हर बूथ पर दो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। संवेदनशील बूथों पर पुलिस कर्मियों की संख्या 4 से 5 रखी गई है। भिवानी जिले में 14 पुलिस नाके लगाकर सीमाओं को सील किया गया है। इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन रोकने के लिए 14 टीमें कार्य कर रही हैं।