Bhiwani शिक्षा बोर्ड के पीछे अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त
05:03 AM Dec 18, 2024 IST
भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)Bhiwani नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) ने मौजा भिवानी लोहड़ में शिक्षा बोर्ड के पीछे बनी साढ़े तीन एकड़ की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। अभियान के दौरान कच्चे रोड, डीपीसी और डिमार्केशन को तोड़ा गया।
Advertisement
जिला नगर योजनाकार ने बताया कि अवैध कॉलोनी बनाना गैर-कानूनी है और इस तरह के निर्माण पर विभाग की सख्त नजर है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों, नियंत्रित क्षेत्रों और सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण न करें और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में न आएं।
Bhiwani इस अभियान में विभाग की टीम ने नौ डीपीसी और अन्य अवैध निर्माण गिराकर कॉलोनी को ध्वस्त किया। अधिकारी ने कहा कि अवैध निर्माण हटाने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement