Bhiwani : मेलों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है : सर्राफ
05:00 AM Mar 16, 2025 IST
Advertisement
भिवानी (हप्र) : हनुमान ढाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में 1 माह तक चलने वाले फाग महोत्सव का आज शुभारंभ हुआ। महोत्सव की शुरूआत पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर मुख्यातिथि की। उन्होंने कहा कि मेलों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार व रमेश सैनी ने बताया कि फाग महोत्सव की शुरूआत फाग वाले दिन की शाम को होती है। जिसके बाद 4 मंगलवार तक मेले का आयोजन होता है। मेले में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने बताया कि फाग महोत्सव मनाने की ये परंपरा 400 साल पुरानी है।
Advertisement
Advertisement