मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhiwani छोटा भीम टीम ने जीती सिक्स-ए साइड हॉकी लीग चैंपियनशिप

05:42 AM Jan 15, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को हॉकी लीग कम नॉक आउट प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी। -हप्र

भिवानी, 14 जनवरी (हप्र)
युवाओं को राष्ट्रीय खेल हॉकी की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से स्थानीय भीम स्टेडियम में किसान युवा क्लब एवं हॉकी भिवानी परिवार की तरफ से सात दिवसीय सिक्स-ए साइड हॉकी लीग कम नॉक आउट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
प्रतियोगिता के समापन पर किसान युवा क्लब के फाउंडर मेंबर सुधीर तंवर व हॉकी भिवानी परिवार के समस्त सदस्य मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी कोच नीरज कुमार की देखरेख में व मंच का संचालन सोमदत्त शर्मा डीपीई द्वारा किया। इस मौके पर पूर्व हॉकी कोच सुंदर सिंह व पूर्व जिला खेल अधिकारी विरेंद्र सिंह व पूर्व पीटीआई दिलबाग जांगड़ा का सम्मान समारोह शॉल ओढ़ाकर किया गया।
यह जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षक विनोद पिंकू ने बताया कि किसान युवा क्लब व हॉकी भिवानी परिवार की तरफ से आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें मंगलवार को फाइनल मुकाबला छोटा भीम व टीम शूटर के बीच हुआ, जिसमें छोटा भीम की टीम ने टीम शूटर को 7-3 से हराकर प्रतियोगिता जीत ली।
किसान युवा क्लब के फाउंडर मेंबर सुधीर तंवर ने कहा कि हॉकी देश का राष्ट्रीय खेल है, लेकिन फिर भी युवाओं को ध्यान हॉकी की तरफ कम है तथा ऐसी प्रतियोगिताएं युवाओं को इस खेल की तरफ आकर्षित करती हैं।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में सुनील कुमार पीटीआई, संजय पीटीआई, शमशेर डीपीई, आकाश, मनीष, सोमबीर राठी, नीरज कोच, मनीष कोच, अमन राणा रहे।
इस अवसर पर राजेश भारद्वाज, रामोतार भारद्वाज, प्रवीण तिगड़ाना, संजय यादव, राजा प्रेमनगर, मनजीत सिंह, कुलदीप फौगाट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement