Bhiwani : लोहारू की जनता के हकों की लड़ाई विधानसभा तक लड़ेंगे : राजबीर फरटिया
भिवानी (हप्र) : हरियाणा विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान लोहारू विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने लोहारू की जनता के स्वास्थ्य से जुड़े एक अहम मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सवाल किया कि 21 अगस्त 2022 को लोहारू के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 100 बेड के उप-मंडल नागरिक अस्पताल का दर्जा देने की मुख्यमंत्री की घोषणा अब तक पूरी क्यों नहीं की गई। विधायक फरटिया ने सरकार से जवाब मांगा कि लोहारू की जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में परेशान हो रही है, लेकिन 2 साल बाद भी ये वादा अधूरा है। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर इस योजना को पूरा करने की संभावित तिथि क्या है। लोहारू की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए विधायक फरटिया ने सरकार से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की। राजबीर ने सरकार को चेतावनी दी कि विकास के नाम पर जनता को सिर्फ घोषणाओं से गुमराह करना अब बंद होना चाहिए। उन्होंने लोहारू की जनता को आश्वस्त किया कि वे उनके अधिकारों और जरूरतों के लिए हर संभव संघर्ष जारी रखेंगे।