मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Bhivani‘सेक्टर-13 का जर्जरहाल वृद्धाश्रम हादसों को दे रहा निमंत्रण’

05:40 AM Dec 18, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को एसडीएम का स्वागत करते दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 17 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय सेक्टर-13 स्थित वृद्धाश्रम की हालत इन दिनों काफी दयनीय स्थिति में है तथा इसकी तुरंत मरम्मत करवाए जाने की आवश्यकता है, ताकि कोई अनहोनी होने से रोका जा सकें। इसके अलावा इस वृद्धाश्रम में अन्य समस्याएं भी गहराई हुई हैं, जिसके चलते यहां आने वाले बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह बात दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान (आजीवन उपलब्धि पुरस्कार प्राप्त) रामकिशन शर्मा ने भिवानी के एसडीएम महेश कुमार को सेक्टर-13 के वृद्धाश्रम की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कही।
एसडीएम महेश कुमार स्थानीय सेक्टर-13 के सीनियर सिटीजन क्लब में पहुंचे थे। इस दौरान प्रधान रामकिशन शर्मा व डा. फूल सिंह के नेतृत्व में सेक्टर-13 व 23 के अन्य गणमान्य लोगों ने शॉल ओढ़ाकर एसडीएम का स्वागत किया। इसके उपरांत एसडीएम ने प्रधान रामकिशन शर्मा द्वारा सेक्टरवासियों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव मे रामकिशन शर्मा व अन्य लोगों की भलाई के लिए जो कार्य कर रहे है, वह वास्तव में प्रेरणादायी है। एसडीएम ने रामकिशन शर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर उन्हे शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
एसडीएम को वृद्धाश्रम की समस्याओं से अवगत करवाते हुए रामकिशन शर्मा ने कहा कि यहां पर चौकीदार की सख्त जरूरत है, क्योंकि यहां पहले भी चोरी की घटना हो चुकी है। यहां महिलाओं के लिए छतरी बनवाए जाने की जरूरत है, ताकि धूप व बारिश में महिलाएं योग व आराम कर सकें। सबसे अहम इस वृद्धाश्रम को मरम्मत की सख्त जरूरत है, क्योंकि यह भवन जर्जर हाल में है तथा यहां कभी भी हादसा हो सकता है।
उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement