For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड में भीषण हादसा, 1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, बच्चे सहित 4 की मौत

09:49 PM Dec 25, 2024 IST
bhimtal bus accident  उत्तराखंड में भीषण हादसा  1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस  बच्चे सहित 4 की मौत
Advertisement

नैनीताल, 25 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में बुधवार को एक बस के 1500 फुट गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार एक बच्चे समेत चार यात्रियों की मृत्यु हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यहां बताया कि आमडाली में हुए इस हादसे के मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि देने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। कुमांउ के आयुक्त दीपक रावत ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिथौरागढ़ से आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में चालक और परिचालक समेत कुल 27 यात्री सवार थे, जिनमें से चार की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों को एंबुलेंसों से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया।

Advertisement

रावत ने कहा कि घटना के बारे में स्थानीय लोगों को पहले पता चला और उन्हें भी इसकी जानकारी स्थानीय लोगों से ही हुई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल सामान्य वार्ड में हैं लेकिन उनमें से कुछ को गहन चिकित्सा इकाई में भी स्थानांतरित किया जा सकता है। भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय ने बताया कि हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को उपचार के लिए पहले भीमताल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और फिर वहां से उच्च स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बस के 1500 फुट नीचे गिरने के कारण बचाव कार्यों में मुश्किल आईं और घायलों को खाई से रस्सियों की मदद से कंधों पर लादकर उपर लाना पड़ा। मुख्यमंत्री ने भी बचाव दलों की मदद करते स्थानीय लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और लिखा, ‘‘मुसीबत के समय पुलिस और एसडीआरएफ की मदद के लिए स्थानीय नागरिकों का साथ आना यह दर्शाता है कि हमारे प्रदेश के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। आप सभी स्थानीय लोगों का ह्रदय से धन्यवाद।''

धामी ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंनो घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जबकि एम्स ऋषिकेश से भी चिकित्सकों की एक टीम को हल्द्वानी के लिए रवाना किया जा चुका है।

इस बीच, मुख्यमंत्री धामी ने दुर्घटना के मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को तीन-तीन लाख रुपये जबकि सामान्य घायलों को 15 हजार रुपये से 25 हजार रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत राशि के अलावा दुर्घटना पीड़ितों की सरकार के स्तर पर हरसंभव मदद की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement