सीएम से मिलने पर अड़े भीम आर्मी के कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन
हिसार, 9 जनवरी (हप्र)
भीम आर्मी हिसार के जिला महासचिव अमित जाटव के साथ हुए कथित पुलिस उत्पीड़न और जांच अधिकारी की मनमानी के खिलाफ बृहस्पतिवार को भीम आर्मी ने रोष प्रदर्शन किया। हिसार में हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गेट नंबर चार पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
काले झंडे दिखाये, रोष जताया
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना रोष जताया और नारेबाजी की। वहीं प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिये इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इस बीच लगभग डेढ़ घंटे तक यहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष भी जताया। इस दौरान उग्र हो रहे प्रदर्शनकारियों से निपटने के दौरान भीम आर्मी और पुलिस बल आमने सामने भी हो गया। दोनों के बीच तीखी झड़प भी हुई।
ये हैं आरोप
भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर का कहना है कि उनके संगठन के जिला महासचिव अमित जाटव को चार पुलिसकर्मियों द्वारा वेवजह थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया था। इस मामले में निष्पक्ष जांच के बजाय संबंधित जांच अधिकारी मनमानी कर रहे हैं।
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
संगठन ने आरोप लगाया है कि हिसार एसपी आरोपी पुलिसकर्मियों और मनमानी करने वाले जांच अधिकारी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। भीम आर्मी नेता ने मांग करते हुए कहा कि जिला महासचिव अमित जाटव के साथ हुए अत्याचार की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच हो। उन्होंने मांग की कि आरोपी पुलिसकर्मियों और गफ़लत करने वाले जांच अधिकारी महेंद्र के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बृहस्पतिवार को आयोजित इस रोष प्रदर्शन का नेतृत्व एडवोकेट संतलाल अंबेडकर, अमित जाटव और प्रदीप यादव ने किया।