भव्या गुणवाल ने जीता स्वर्ण पदक, अटेली में हुआ स्वागत
मंडी अटेली, 14 दिसंबर (निस)
अटेली कस्बे के अनारकौर अस्पताल के चिकित्सक दंपत्ति डॉ. अनिल यादव और डॉ. सुमन यादव की बेटी भव्या गुणवाल ने 21वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। रोमानिया में आयोजित इस प्रतियोगिता से लौटने पर भव्या का अटेली में मिठाई खिलाकर और उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
आरपीएस स्कूल के चेयरमैन मनीष राव ने भव्या की इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि भव्या की सफलता न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय विज्ञान शिक्षा की गुणवत्ता और युवाओं की प्रतिभा का भी प्रमाण है। इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड में 70 देशों ने भाग लिया, जहां भारत ने चीन को हराकर सर्वाधिक 6 स्वर्ण पदक हासिल किए। भव्या को जीव विज्ञान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।