मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भव्या गुणवाल ने किया अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई

11:27 AM May 24, 2024 IST
Advertisement

मंडी अटेली, 23 मई ( निस)
क्षेत्र की होनहार बेटी भव्या गुणवाल ने अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड के लिए फाइनल स्टेज क्वालिफाई करते हुए स्पेशल मेरिट अवार्ड प्राप्त कर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। भव्या गुणवाल अपनी छह सदस्यीय टीम के साथ अब दिसंबर महीने में रोमानिया में आयोजित होने वाली परीक्षा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भव्या गुणवाल के पिता अटेली कस्बे में डाॅ. अनिल यादव व माता डॉ. सुमन यादव दोनों चिकित्सक हैं, जबकि दादा व नानी रिटायर्ड अध्यापक तथा नाना भारतीय सेना से रिटायर्ड उच्च अधिकारी हैं। भाई मुदित गुणवाल एमबीबीएस फाइनल का छात्र है। अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड परीक्षा पांच फेज में आयोजित की जाती है और इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए विषय का गहन अध्ययन किया जाना बेहद जरूरी है। भव्या हरियाणा राज्य की प्रथम छात्रा है, जिसने अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड परीक्षा के विभिन्न सोपानों को सफलता पूर्वक पार किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement