इंटरनेशनल ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने पर भव्या गुणवाल सम्मानित
मंडी अटेली, 11 फरवरी ( निस)
अटेली के डॉ. अनिल यादव और सुमन यादव की बेटी भव्या गुणवाल ने इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) की ओर से भव्या और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। इससे पहले भव्या गुणवाल को लोकसभा के सभापति ओम बिरला ने संसद भवन में सम्मानित किया था। डॉक्टर एसोसिएशन ने भी भव्या की इस उपलब्धि को सराहते हुए उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा। यह कार्यक्रम नीमा के अध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ.राजकुमार, डॉ. बिक्रम, डॉ. विनोद, राज गौरव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि भव्या क्षेत्र की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। भव्या ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुओं को दिया। नीमा अध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने कहा कि उनके जैसे प्रतिभाशाली छात्र देश का भविष्य हैं और उन्हें हर संभव सहायता दी जानी चाहिए ताकि वे आगे भी इसी तरह सफलता प्राप्त कर सकें।