भव्य बिश्नोई ने आदमपुर में किया कार्यकर्ताओं के साथ संवाद
हिसार, 6 दिसंबर (हप्र)
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई ने आदमपुर हलके में आधा दर्जन गांवों में कार्यकर्ताओं से संवाद किया एवं गांवों में जारी विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करके जनसमस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।
भव्य बिश्नोई ने इस दौरान गांव जाखौद में बनने जा रहे अस्पताल की बिल्डिंग का शिलान्यास भी किया। भव्य ने कहा कि आदमपुर में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आएगी और विकास की रफ्तार और ज्यादा तेज होगी। उन्होंने कहा कि हलके की जनता ने सदैव भजनलाल परिवार पर विश्वास जताया है, पिछले चुनाव में कुछ लोग कांग्रेस के झूठे प्रचार में बह गए, परंतु आदमपुर और भजनलाल परिवार एक दूसरे के पूरक थे, हैं और रहेंगे। चुनाव का परिणाम कोई भी रहा हो, वो आदमपुर के चहुंमुखी विकास के लिए पहले की तरह ही दृढ़ संकल्पित हैं।
हर गांव में विकास कार्यों की झड़ी लगी है और जो कार्य रह गए हैं, उनको सिरे चढ़ाने के लिए लगातार हिसार व चंडीगढ़ में अधिकारियों से संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि गत दिनों एक बार फिर से उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की और आदमपुर की अधूरे कार्यों को पूरा करने की मांग की।