रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए भाविप चीका की टीम सम्मानित
गुहला चीका, 2 जनवरी ( निस)
भारत विकास परिषद शाखा चीका द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर व लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने को लेकर आज जिला अस्पताल द्वारा सम्मानित किया गया। इस महान कार्य के लिए भारत विकास परिषद शाखा चीका की प्रशंसा करते हुए सीएमओ कैथल डॉ. रेणु चावला ने शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद गुप्ता व महिला सहभागिता प्रमुख डॉ. सरिता भट्ठला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जैसे समाज हित के कार्य समाज को नयी प्रेरणा देते हैं। भारत विकास परिषद इस कार्य को बख़ूबी निभा रही हैं। शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए इस सम्मान से भाविप सदस्यों का हौसला बढ़ेगा और वे समाज सेवा के कार्यों में और अधिक बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इस मौके पर डॉ. मनोज गांधी, डॉ. अशोक भट्ठला, डॉ. दिनेश कौशिक, डॉ. सतीश मित्तल भी मौजूद रहे।