मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिंदी को जनभाषा बनाने में भारतेंदु की अहम भूमिका : डॉ. भार्गव

06:42 AM Sep 10, 2021 IST

चंडीगढ़, 9 सितंबर (ट्रिन्यू)

Advertisement

भारतेंदु हरिश्चंद्र जयंती के अवसर पर एमसीएम डीएवी कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग ने हिंदी उत्सव मनाया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और शुरुआत समिति के सहयोग से आयोजित यह उत्सव भारतेंदु हरिश्चंद्र से डॉ. वीरेंद्र मेहंदीरत्ता तक हिंदी साहित्य की यात्रा को समर्पित था। इस समारोह में संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा), हरियाणा से निर्मल नागर, पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से डॉ. गुरमीत सिंह और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में राजभाषा अधिकारी आशुतोष उपस्थित थे।

समारोह का उद्घाटन करते हुए प्राचार्या डॉ. निशा भार्गव ने हिंदी साहित्य में भारतेंदु हरिश्चंद्र के अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की। भारतेंदु हरिश्चंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए छात्राओं ने नाटक ‘अंधेर नगरी’ का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी पुस्तकों पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जनभाषाबनानेभारतेंदुभार्गवभूमिका’हिंदी