भारत विकास परिषद का रक्तदान शिविर आज
महेंद्रगढ़, 21 दिसंबर (हप्र)
भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ का विशाल रक्तदान शिविर 22 दिसंबर को सेठ ताराचंद धर्मार्थ औषधालय में आयोजित होगा। शाखा सचिव नीरज मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह रक्तदान शिविर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से लगाया जा रहा है। इस शिविर में सिविल हॉस्पिटल नारनौल के डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव होंगे। इसके अलावा अनेक गणमान्य लोग भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी रहेगी। शिविर का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सुरेश सैनी ने सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वह रक्तदान करने के लिए भारत विकास परिषद के इस रक्तदान शिविर में अवश्य आए। रक्तदान महादान है और यह प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को अवश्य करना चाहिए। भारत विकास परिषद समय-समय पर अनेक सामाजिक कार्यक्रम सेवा संस्कार सहयोग समर्पण की भावना के साथ करती रहती है। यह रक्तदान शिविर भी इसी कड़ी का एक हिस्सा है।