For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भारत विकास परिषद ने करवाई दो लड़कियों की शादी

08:24 AM Dec 09, 2024 IST
भारत विकास परिषद ने करवाई दो लड़कियों की शादी
Advertisement

जींद, 8 दिसंबर (हप्र)
भारत विकास परिषद जयंती शाखा जींद द्वारा रविवार को दो जरूरतमंद कन्याओं की सामूहिक शादी का आयोजन सोमनाथ मनसा देवी मंदिर में किया गया। इस अवसर पर प्रधान दिनेश गर्ग, सचिव नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, महिला प्रमुख मोनिका बंसल, सोमनाथ गोयल, पवन गर्ग, प्रवीण जिंदल, मिट्ठन गर्ग, अनिल गोयल,राजकुमार गोयल, राकेश सिंघल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
भारत विकास परिषद समय- समय पर समाज सेवा के कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में दो जरूरतमंद कन्याओं की शादी करवाई गई। प्रधान दिनेश गर्ग ने बताया कि उनकी संस्था ने दो जरूरतमंद कन्याओं की सामूहिक शादी धूमधाम से आयोजित की गई। यह आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए किया गया था। परिषद द्वारा किए गए इस कार्य का उद्देश्य समाज में सामूहिक विवाह की परंपरा को बढ़ावा देना और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना है। इस सामूहिक विवाह समारोह में कन्याओं का विवाह पूरे रीति-रिवाजों और पारंपरिक समारोहों के साथ हुआ।
विवाह के इस आयोजन में समाज के काफी गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और कन्याओं को आशीर्वाद दिया।
इसके अलावा परिषद ने कन्याओं को उपहार और विवाह के लिए जरूरी सामान भी प्रदान किया, जो एक पिता अपनी बेटी की विदाई के समय देता है, ताकि उनकी नई जीवन यात्रा सुगम हो सके। भारत विकास परिषद की यह पहल न केवल समाज में जागरूकता फैलाने में मदद मिलेगी, बल्कि यह समाज में एकता, समरसता और सहकारिता की भावना को भी प्रोत्साहित करने में कारगर साबित होगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement