For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

10:18 AM May 09, 2024 IST
भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
यमुनानगर के मुकंद लाल पब्लिक विद्यालय में भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट विद्यार्थियों को टिप्स देते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र)

भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट स्वयं करके सीखना, परस्पर समन्वय के साथ कार्य करना, परोपकार तथा समाज एवं देश कल्याण हेतु जन जागृति उत्पन्न करने का एक सर्वश्रेष्ठ माध्यम है। इसी भाव के साथ सरोजनी कॉलोनी स्थित मुकंद लाल पब्लिक विद्यालय में गठित स्काउट दल द्वारा मार्गदर्शक रुचिका के नेतृत्व में विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में विशेष प्रातःकालीन सभा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत सर्वप्रथम अध्यापिका चिनार एवं विद्यालय चिकित्सक अमनप्रीत कौर द्वारा अपने प्रभावशाली वक्तव्य के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा के महत्व, ज्ञान तथा उपादेयता से अवगत करवाया गया। इसके अतिरिक्त स्काउट दल के विद्यार्थियों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा पर आधारित लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को जीवन सुरक्षा के रूपक प्राथमिक चिकित्सा के महत्व, विभिन्न रोगों की स्थिति में प्रयोग की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा, आपातकालीन स्थिति में उचित कार्य दक्षता का समावेश जैसे आधारभूत तथ्यों तथा नियमों के प्रति जागरूकता का संचार करना रहा। विद्यालय निदेशक शशि बाटला ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय की यह गठित स्काउट टीम अनुशासन, परस्पर सहयोग, सेवा तथा अपने उत्तरदायित्व का उचित निर्वाह करना जैसे भावों का संवाहक रूप है। प्रधानाचार्य सीमा कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि विश्व रेडक्रॉस दिवस समाज की निस्वार्थ सेवा, दयालुता, मानवता, निष्पक्षता का प्रतिरूप है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×