ईवीएम का विरोध भारत मुक्ति मोर्चा का प्रदर्शन
भिवानी, 16 जनवरी (हप्र)
चुनावों में ईवीएम का प्रयोग बंद किए जाने की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलनों की कड़ी में मंगलवार को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपा। इसी कड़ी में भिवानी में बहुजन मुक्ति पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति के नेतृत्व में भारत मुक्ति मोर्चा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सड़कों पर उतरे तथा राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र सौंपकर चुनाव में ईवीएम के प्रयोग पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती तो 31 जनवरी को भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के नेतृत्व में दिल्ली चुनाव आयोग के कार्यालय का लाखों लोगों द्वारा घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर सुरेश प्रजापति वरिष्ठ उपाध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी, अशोक जोगी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा भिवानी, सतीश मेहरा जिला अध्यक्ष बहुजन क्रांति मोर्चा, संजीव उमरावत मीडिया प्रभारी, अनिल नाथुवास बीवीएफ इंचार्ज भिवानी, सतीस गौतम प्रभारी भारत मुक्ति मोर्चा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।