For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन

08:21 AM Jan 01, 2025 IST
केंद्रीय गृहमंत्री के त्यागपत्र की मांग को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने किया प्रदर्शन
भिवानी में सोमवार को बैलेट पेपर से चुनाव व ओबीसी की जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 31 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के त्यागपत्र की मांग को लेकर मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले शहर में प्रदर्शन किया गया तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे के अलावा ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाए जाने तथा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करवाए जाने की मांग की। भारत मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजू खरक ने कहा कि भाजपा संविधान व लोकतंत्र विरोधी पार्टी है, जो सिर्फ आरएसएस के संघ व लोकतंत्र के सहारे ही देश चलाना चाहती है।
इसलिए जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी से बाबा साहेब का अपमान कर संविधान को खत्म करने की बात कहती है।
जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से देश के प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार दिए हैं, लेकिन भाजपा सरकार नागरिकों को समान रूप से दिए गए अधिकार छीनकर सिर्फ सत्ता व पूंजीपतियों के अनुरूप देश को चलाना चाहती है। इस मौके पर बीवीएफ हरियाणा के इंचार्ज अनिल नाथुवास ने कहा कि वे लंबे समय ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से चुनाव करवाने व ओबीसी की जातिगत आधारित जनगणना करवाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी इन मांगों को नजर अंदाज कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement