मणिपुर में भारत माता की हत्या की गई : राहुल खून से सना है कांग्रेस का इतिहास : स्मृति
नयी दिल्ली, 9 अगस्त (एजेंसी)
लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर तीखे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि आज की सच्चाई है कि मणिपुर को सरकार ने बांट दिया गया है, वहां हिंदुस्तान की हत्या की गई है तथा हरियाणा और देश के कई अन्य हिस्सों में नफरत का ‘केरोसिन छिड़क दिया’ है। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। स्मृति ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को महिला सुरक्षा, गरीब कल्याण, नौजवानों के हितों एवं देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर में ‘भारत माता’ की हत्या की गई है और ऐसा करने वाले लोग ‘देशद्रोही’ हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप देशद्रोही हैं, आप देशप्रेमी नहीं हैं.... इसलिए आपके प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं जा रहे।’ राहुल ने कहा, ‘हिंदुस्तान की सेना एक दिन में शांति ला सकती है, लेकिन आप हिंदुस्तान की सेना का उपयोग नहीं करते।’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर अहंकार का आरोप लगाया और कहा, ‘रावण सिर्फ दो लोगों की... मेघनाथ और कुंभकर्ण की सुनता था, उसी तरह पीएम मोदी सिर्फ अमित शाह और अडाणी की सुनते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘लंका को हनुमान जी ने नहीं जलाया था, रावण के अहंकार ने जलाया था। रावण को राम ने नहीं मारा था, रावण के अहंकार ने ही उसे मारा था।’ वाईएसआर कांग्रेस, जदयू, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, बहुजन समाज पार्टी ने भी चर्चा में हिस्सा लिया।
यूपीए के नाम थे घोटाले तो बदलकर ‘इंडिया’ किया : शाह
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर उसके नाम को लेकर कटाक्ष करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के नाम पर 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले दर्ज हैं, ऐसे में विपक्ष के पास नाम बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, ‘विपक्ष ने नाम क्यों बदला। गठबंधन का नाम यूपीए (संप्रग) अच्छा था। लेकिन जब 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले नाम पर चढ़े हैं, तो बाजार में कैसे जाएं। ऐसे में इन्होंने नाम बदल लिया।’ उन्होंने कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा नीत केंद्र सरकार के 6 साल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के नौ साल के कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं हुआ, जिससे सिर झुकाना पड़े।
राहुल की ‘फ्लाइंग किस’ पर भाजपा सांसदों ने की शिकायत
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर सदन में ‘फ्लाइंग किस’ की भाव-भंगिमा प्रदर्शित करते हुए महिला सांसदों के प्रति अभद्र व्यवहार दिखाने का आरोप लगाया। बाद में, भाजपा की 20 महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को राहुल के खिलाफ शिकायत देकर सख्त कार्रवाई की मांग की। उधर, कांग्रेस ने कहा कि भाजपा राहुल गांधी पर अशोभनीय आरोप लगाकर मणिपुर हिंसा से ध्यान भटकाना चाहती है।