मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Last farewell : ‘भारत कुमार’ को दी राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

07:16 AM Apr 06, 2025 IST
मुंबई में अभिनेता मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को नमन करते परिजन। -प्रेट्र

मुंबई, 5 अप्रैल (एजेंसी)
‘उपकार’ और ‘क्रांति’ जैसी फिल्मों में देशभक्त नायक की भूमिका निभाकर ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर हुए अभिनेता मनोज कुमार काे शनिवार को यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी। उनके बेटों विशाल और कुणाल ने मुखाग्नि दी। जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के वक्त अमिताभ बच्चन और सलीम खान सहित मनोरंजन जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के निधन हो गया था। वह 87 वर्ष के थे। अभिनेता राज बब्बर, अभिषेक बच्चन, जिमी शेरगिल, अरबाज खान, सुभाष घई, अनु मलिक, जायद खान, प्रेम चोपड़ा, राजपाल यादव, रंजीत और सुनील दर्शन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। धर्मेंद्र, मधुर भंडारकर, फराह खान और उनके भाई साजिद खान सहित कई अन्य हस्तियां शोक व्यक्त करने उनके आवास पर पहुंचीं।
मनोज कुमार के साथ कई फिल्मों में अभिनय कर चुके प्रेम चोपड़ा ने कहा कि वह उनके सबसे अच्छे दोस्तों में से एक थे। चोपड़ा ने कहा, ‘हम शुरू से ही साथ रहे। यह एक शानदार सफर रहा। उनके साथ काम करने से सभी को फायदा हुआ। उन दिनों हम बहुत जुनून के साथ फिल्में बनाते थे।’
अभिनेता-राजनेता राज बब्बर ने कहा कि भारतीय फिल्म जगत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है। उन्होंने भारत, हमारी संस्कृति और उन सभी देशभक्तों को गौरवान्वित किया है, जिन्हें सदैव हमारे देश पर गर्व रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Bharat KumarDainik samacharDainik Tribune Hindi NewsManoj Kumarअंतिम संस्कारउपकारक्रांतिदेशभक्तिफिल्म अभिनेताफिल्म इंडस्ट्रीबॉलीवुडभारत कुमारमनोज कुमारराजकीय सम्मान