आखिर भरत इंद्र चाहल विजिलेंस के समक्ष हुए पेश
संगरुर, 15 जून (निस)
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के करीबी सहयोगी भरत इंद्र सिंह चाहल आज पटियाला में विजिलेंस के समक्ष पेश हुए। चाहल की अग्रिम जमानत रद्द हो चुकी है और विजिलेंस उन्हें दस बार समन भेज चुकी है और आखिरकार आज वे विजिलेंस के सामने पेश हुए। सूत्रों के मुताबिक पटियाला के महंगे इलाके मिनी सचिवालय रोड पर भरत इंद्र सिंह चहल द्वारा बनाए गए करोड़ों के मल्टीप्लेक्स शॉपिंग मॉल का मूल्यांकन करने के लिए विजिलेंस ने उन्हें बुलाया था। वे विजिलेंस नहीं पहुंचे और उनकी गैरमौजूदगी में शॉपिंग मॉल का मुआयना किया गया। उसके बाद जब सरहिंद रोड पर बने मैरिज पैलेस अलकजार का आकलन किया जाना था तो चहल को 6 बार बुलाया गया लेकिन उन्होंने कभी भी विजिलेंस के समन का जवाब नहीं दिया। उनकी अनुपस्थिति में सतर्कता द्वारा अलकजार का आकलन किया गया था। इसके अलावा विजिलेंस ने नाभा रोड स्थित टोल प्लाजा के पास नौ एकड़ जमीन का सर्वे करने के लिए चहल की उपस्थिति भी मांगी थी, लेकिन वह अनुपस्थित रहे। उसके बाद विजिलेंस ने चहल की अनुपस्थिति में सरहिंद से मंडी गोबिंदगढ़ मार्ग पर हरबंसपुरा के पास पेट्रोल पंप के पास खरीदी गई 4 एकड़ संपत्ति का भी निरीक्षण किया।