Bharat Gaurav Train : रामेश्वरम से कन्याकुमारी तक.... भारत गौरव ट्रेन से करें इन पवित्र तीर्थों की यात्रा; जानें कब होगी शुरू और कितना है किराया
जितेंद्र अग्रवाल/हमारे प्रतिनिधि
अंबाला शहर, 2 जून
Bharat Gaurav Train : धर्म और आध्यात्म से जुड़ने का अनूठा अवसर लेकर आईआरसीटीसी एक बार फिर भारत गौरव ट्रेन के जरिए यात्रियों को दक्षिण भारत की दिव्य यात्रा पर ले जाने जा रही है। 28 जुलाई 2025 को शुरू हो रही यह 13 दिवसीय विशेष ट्रेन यात्रा श्रद्धालुओं को तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कराएगी।
आईआरसीटीसी द्वारा तैयार इस बहुप्रतीक्षित टूर पैकेज का नाम है "दक्षिण भारत यात्रा", जो फगवाड़ा स्टेशन से आरंभ होकर देशभर के श्रद्धालुओं को दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों तक ले जाएगी।
कहां-कहां ले जाएगी ये यात्रा
इस ट्रेन यात्रा के मार्ग में फगवाड़ा, जालंधर सिटी, लुधियाना, संगरूर, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, हजरत निजामुद्दीन, मथुरा और आगरा कैंट सहित कई स्टेशन शामिल हैं। ट्रेन यात्रियों को न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक अनुभवों से भी जोड़ती है।
यात्रा का शेड्यूल
अवधि : 12 रात / 13 दिन
प्रस्थान : 28 जुलाई 2025
वापसी : 09 अगस्त 2025
क्लास और किराया
स्लीपर क्लास (इकोनॉमी): 30,135 रुपये प्रति व्यक्ति
3AC (स्टैंडर्ड): 43,370 रुपये प्रति व्यक्ति
2AC (कंफर्ट): 57,470 रुपये प्रति व्यक्ति
पैकेज में शामिल सुविधाएं
कंफर्म ट्रेन टिकट
दिन में तीन बार शुद्ध और पौष्टिक भोजन (नाश्ता, लंच, डिनर)
ठहरने के लिए स्वच्छ और आरामदायक आवास (इकोनॉमी के लिए डॉरमेट्री, AC क्लास के लिए होटल)
दर्शनीय स्थलों के लिए बस सेवा (इकोनॉमी में नॉन-AC, AC क्लास में कम्फर्ट कोच)
ऑनबोर्ड टूर एस्कॉर्ट्स, मेडिकल सुविधा, सुरक्षा स्टाफ और प्राथमिक चिकित्सा
बुकिंग कहां और कैसे करें
अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाएं या इन नंबरों पर संपर्क करें:
0172-4645795, 8595903962, 8595903962, 8595903953, 7888696843, 8595903980